जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच में 7 विकेट से जीत की भारतीय टीम खुशी मना रही थी पर इसी बीच विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए बुरी ख़बर आई है। दरअसल दूसरे टी 20 मैच के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा । स्लोओवर रेट के लिए टीम इंडिया को मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भरना होगा
Ind vs Eng, 3rd T20I: रोहित शर्मा की वापसी तय! ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्री मोदी स्टेडियम के तहत ही खेले जा रहे हैं। ख़बरों की माने तो दूसरे टी 20मैच के तहत टीम इंडिया ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था , जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उन पर जुर्माना लगाया है ।
टीम इंडिया के पास हैं ये ऑलराउंडर, T20 world Cup के लिए कौन रहेगा फिट
बता दें कि दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-1 की बराबरी की । मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया । कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 73 और ईशान किशन ने शानदार 56 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया।
T20 world cup के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते हैं ये गेंदबाज
इससे पहले सीरीज के पहले मैच के तहत भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है और सीरीज के तीसरे टी 20 मैच के तहत वह बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। दूसरी ओर तीसरे टी 20 मैच के तहत इंग्लैंड की टीम पर वापसी का दबाव होगा। भारत अपनी लय को बरकरार रखता है तो इंग्लैंड पर संकट मंडरा सकता है।