×

IND VS ENG: टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज से पहले बड़ी ख़बर आई है कि भारतीय टीम में एक गेंदबाज की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो राहुल चाहर को भारतीय टी 20 टीम में मौका मिल सकता है ।

हेड कोच Ravi Shastri के कोचिंग कार्यकाल में इतनी सफल रही टीम इंडिया, देखें आंकड़े

बता दें कि राहुल चाहर को पहले टी 20 टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया था पर अब वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि राहुल चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए थे। राहुल चाहर टी 20 प्रारूप के तहत भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अब तक एक ही मैच खेला है । आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था । राहुल चाहर ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच खेलकर डेब्यू किया था ।

इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल सका ।पर अगर अब इंग्लैंड के खिलाफ राहुल चाहर शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात होगी। बता दें कि टी 20 सीरीज के शुरु होने में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे में जल्द ही इस बात का ऐलान हो सकता है कि राहुल चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं या नहीं। बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट के बाद टी 20सीरीज जीतने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी।

Ravindra Jadeja के लिए आसान नहीं होगी वापसी, जानिए आखिर किसने कही ये बात