IND Vs ENG विराट कोहली से भी आगे हैं यशस्वी जायसवाल, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का लगातार जलवा देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने बैक टू बैक दोहरे शतक जड़ दिए हैं। यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया मुरीद होती नजर आ रही है। यही नहीं उन्हें भविष्य का बड़ा सुपरस्टार बताया जा रहा है।यशस्वी जायसवाल ने पहले तो विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था, वहीं राजकोट टेस्ट में भी दोहरा शतक जड़ने कारनामा उन्होंने किया।
IND vs ENG यशस्वी जायसवाल ने छक्कों से तोड़े कई रिकॉर्ड, कई बड़े दिग्गज छूट गए पीछे
यह जानकर हैरानी है कि यशस्वी जायसवाल विराट कोहली से भी आगे हैं। मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उसके बाद विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली के नाम 80 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं, लेकिन जायसवाल के तीन शतक किंग कोहली पर भारी पड़ गए हैं।
IND vs ENG 4th Test में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, सामने आई बड़ी वजह
दरअसल विराट कोहली ने जितने भी शतक लगाए हैं, उनमें से अधिकांश पारियों में वह शतक लगाते ही आउट हो गए हैं। विराट कोहली अगर शतक लगाते हैं तो वह 120 रन तक जाते -जाते अपना विकेट गंवा बैठते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट में कुल 29 शतक लगाए हैं, जिनमें 11 शतकीय पारी 120 रनों के भीतर रही हैं।
434 रनों की शर्मनाक हार के बाद भी नहीं टूटा कप्तान Ben Stokes का घमंड, दिया चौंकाने वाला बयान
दूसरी जायसवाल ने अपने जो तीन शतक लगाए हैं, उनमें 150 के पार ही रन बनाए हैं। सबसे पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू में लगाया, तब उन्होंने 171 रनों की पारी खेली । इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में 209 रन और राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 214 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल तेजी से रन बना रहे हैं।अभी तो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत ही हुई है।