×

IND vs ENG विशाखापट्टनम में क्या ख़त्म होगा जीत का सूखा, ऐसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा।अब सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो हर हाल में यहां जीत दर्ज करनी होगी।

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने साल 2016 में पहला टेस्ट मैच खेला था। दिलचस्प बात यह है  कि भारत ने ये मैच इंग्लैंड के ही खिलाफ ही खेला था। तब  भारतीय टीम को 246 रन से जीत मिली थी। मुकाबले में तब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली थी। इस जारी मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं वही चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।  

टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा मैच साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम का तीसरा मैच खेलेगी, अब तक हुए मैचों में शानदार जीत दर्ज की है।


कुछ हैरान करने वाले आंकड़े ये भी हैं कि भारतीय टीम पिछले तीन टेस्ट मैचों में से भारत में एक भी मैच जीता नहीं  है। इससे पहले भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेली थी, जिसके आखिरी दो मैचों में से एक में भारतीय टीम को हार मिली थी वहीं दूसरा ड्रा रहा था । सीरीज के पहली टेस्ट में भारत को हार मिली थी ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी पर दबाव है।