×

Ind vs Eng क्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का  फैसला  कप्तान  Kohli का गलत था,  Rishabh Pant ने दिया ये जवाब

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच  खेला जा  रहा है। मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए मुकाबले में भारतीय टीम की  शुरुआत खराब रही । भारत  की पहली पारी    महज 78 रनों  पर जाकर ढेर हो  गई ।

IND vs ENG  Rohit Sharma की एक गलती पड़ी पारी, पहली  बार Team India के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 

इसके जवाब में पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड की पारी का स्कोर  बिना विकेट गंवाए 120 रन रहा है। हालांकि  पहले दिन के खेल के बाद सवाल खड़ा हुआ है कि क्या   टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला विराट कोहली को सही नहीं थी। इस सवाल को    पहले दिन का  खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत से  भी पूछा गया।

IND vs ENG पिच को लेकर इंग्लैंड पर बरसे Sunil Gavaskar, जमकर सुनाई खरी-खोटी 
 


उन्होंने कहा  , यह खेल का हिस्सा है। हर दिन बल्लेबाजी  यूनिट  अपना 100 फीसदी देती है ।लेकिन हर समय    सब कुछ अच्छा नहीं होता है।ऋषभ पंत ने साथ ही कहा कि   सुबह विकेट थोडा नरम था ।  और  उन्होंने  अच्छे एरिया  में गेंदबाजी  की । हमें बेहतर  बल्लेबाजी करनी चाहिए  थी।हम इससे सबक ले सकते हैं। क्रिकेट के रूप में हम यही कर सकते  हैं।

ऋषभ पंत से  जब   पहले  बल्लेबाजी करने   के फैसले को लेकर बात  करते हुए कहा मैं ऐसा नहीं मानता ।  हम जो फैसला लेते हैं एक टीम के रूप में लेते हैं।इसलिए एक बार जब हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर दिया तो हम उस फैसले का समर्थन करके आगे बढ़ेंगे।ऋषभ पंत ने  इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं ।   उनका  मानना है कि    हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी  चाहिए थी।