×

IND vs ENG Virat Kohli अब  63 रन बनाते ही इस बड़े रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा, भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  25 अगस्त  से तीसरा टेस्ट मैच  खेला  जाएगा ।   भारतीय कप्तान  विराट कोहली   के पास तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।विराट कोहली  अगर तीसरे टेस्ट मैच में  63 रन बना लेते हैं तो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।  बता दें कि विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से बड़ी पारी नहीं खेली है।

IND VS  ENG Rohit Sharma निकल सकते हैं कपिल देव से आगे, एक छक्का लगाते बनाएंगे रिकॉर्ड


उनके बल्ले से पिछले दो साल से शतक नहीं निकला है। पर विराट कोहली  अब शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेल सकते हैं। विराट कोहली अपने करियर   के भले ही सबसे खराब दौर से गुजर रहे हों ,लेकिन बड़ा रिकॉर्ड अब बनाने वाले हैं।     विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने  23000 रनों के आंकड़े  को छूने  वाले हैं। विराट कोहली  के नाम अब तक  437 मैचों में  22,937 रन दर्ज हैं ।

IND vs ENG तीसरे  टेस्ट में Ashwin को मिल सकता है मौका, जानिए कौन होगा बाहर

यहां कोहली को   63 रनों की दरकार रहने वाली हैं। बता दें कि विराट कोहली   से ज्यादा  रन   राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने बनाए हैं। सचिन के नाम सर्वाधिक  34357 रन और द्रविड़ के नाम  24,208 रन दर्ज हैं । दोनों  खिलाड़ियों के अलावा  श्रीलंका के कुमार संगकारा  , माहेला  जयवर्धने,  ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण   अफ्रीका  के    जैक्स कैलिस ने  भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट से ज्यादा रन बनाए हैं।

गोल्डन बॉय Neeraj Chopra के सामने आरजे मलिश्का ने किया  डांस, भड़क उठे फैंस, देखें VIRAL VIDEO

बता दें कि   इंग्लैंड दौरे  पर मौजूदा सीरीज   के तहत टीम इंडिया का दबबा रहा है।  टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से   ड्रॉ रहा था।वहीं दूसरे टेस्ट मैच में  टीम इंडिया  ने    151 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की । अब भारतीय टीम तीसरे  टेस्ट मैच को जीतकर   सीरीज में बढ़त दुगनी करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच  तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में   खेला जाएगा।