×

Ind vs Eng Virat Kohli इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप, ये गलत आदत पड़ रही भारी
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म  से जूझ रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले दो साल से  अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। विराट कोहली की इस फॉर्म को लेकर  दिग्गज  खिलाड़ियों के बीच भी चर्चा है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज  इरफान पठान ने   पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में विराट को लेकर  बड़ी बात कही।

IND VS ENG चौथे टेस्ट में उतरेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, Rohit Sharma के साथ करेगा ओपनिंग
 


इरफान पठान को  लगता है कि विराट कोहली का आक्रामक अंदाज ही    उनकी बल्लेबाजी को खराब कर रहा है। इरफान पठान ने कहा,    मुझे लगता है कि विराट   ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर हावी होकर प्रहार करना चाहते हैं जिसके कारण वह सफल नहीं हो पा रहे हैं  तकनीकी खराबी से ज्यादा विराट की आक्रामक   सोच उनके   लिए परेशानी खड़ी कर रही है।

CPL 2021 इस खिलाड़ी ने किया बायो बबल का उल्लंघन, अब टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
 


बता दें कि   विराट कोहली ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर  पिछले  दो साल में  किसी  भी प्रारूप में  शतक नहीं बनाया है ।इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा  सीरीज में  भी विराट   एक ही   अर्धशतक    लगा पाए हैं। ऑफ स्टंप  के बाहर की गेंद पर  विराट कोहली  बराबर आउट हो रहे हैं ।  2014  दौरे के बाद एक बार फिर से इस दौरे में विराट की कमजोरी  पूरी दुनिया को पता चल गई है ।

 Birthday Special 52 साल का हुआ ये महान भारतीय  गेंदबाज जिसे  कहा गया शारजाह का शहंशाह

आने वाले  दो टेस्ट मैचों में कप्तान से यही उम्मीद  होगी कि वे  वापसी करें और एक शतक जरूर ठोकें। वैसे  विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है ।विराट कोहली के नाम   70 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। पर यह बात भी सच है कि  विराट कोहली   अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हैं।