×

IND VS ENG  करियर की सबसे खराब फॉर्म में Virat Kohli, पिछली 50 पारियों से नहीं जड़ सके सेंचुरी
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है ।    भारतीय कप्तान  से  इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स  टेस्ट मैच में बड़ी पारी की  उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह  7 रन बनाकर ही आउट हुए।   बता दें कि विराट कोहली की खराब फॉर्म का अंदाजा आप इस बात  से लगा सकते हैं कि  उन्होंने पिछली    50 पारियों से   शतक नहीं लगाया है।

IND VS ENG Virat Kohli की  कप्तानी में चौथी बार हुआ ऐसा, जानकर होगी हैरानी 
 


विराट ने  आखिरी बार  अंतर्राष्टीय शतक    22  नवंबर  2019  को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था । कोलकाता टेस्ट में उन्होंने  136  रनों की पारी  तब खेली थी। विराट कोहली तब से लेकर  अब तक   क्रिकेट में  50 पारियां खेल चुके हैं और  उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है।     विराट कोहली के  करियर में  दूसरी बार शतक का सूखा आया है।

IND vs ENG टॉस जीतते ही सोशल मीडिया पर छाए कप्तान Virat Kohli, देखें फैंस का रिएक्शन
 


इससे पहले वह  25 पारियों   में शतक नहीं लगा पाए थे।   विराट कोहली  खासतौर से टेस्ट  में सबसे खराब फॉर्म  में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने साल 2020 सें महज 23  की औसत से टेस्ट में रन बनाए हैं।विराट कोहली  ने  1 जनवरी  2020 से  11 टेस्ट मैचों  में सिर्फ 414 रन बनाए हैं।  पिछले दस टेस्ट में उनका औसत  24.56 का रहा है । 

IND vs ENG Third Test जडेजा-ईशांत OUT, अश्विन - शार्दुल IN, देखें भारत का प्लेइँग XI

विराट की खराब फॉर्म से भारतीय टीम को भी नुकसान हो रहा है। लीड्स टेस्ट मैच  में विराट कोहली    इंग्लैंड  के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का  शिकार बने ।  टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार    7 वां मौका था जब विराट कोहली  को   जेम्स एंडरसन ने पवेलियन की राह दिखाई।  जेम्स एंडरसन के अलावा    ऑस्ट्रेलिया के स्टार  स्पिनर  नाथन लियोन ने भी विराट कोहली  को टेस्ट में  7 बार आउट किया है।