IND vs ENG दिग्गज स्पिनर Ashwin की निगाहें पांच बड़े रिकॉर्ड पर, दूसरे टेस्ट में करेंगे कमाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट मैच के तहत आमने -सामने होने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच के तहत जहां टीम इंडिया की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं। वहीं आर अश्विन इस मैच के तहत इतिहास रचते हुए बड़े रिकॉ़र्ड पर कब्जा जमा सकते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में आर अश्विन ने कुल 93 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भागवत चंद्रेशखर हैं।
IND vs ENG जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के करीब, बस 10 विकेट की ही है दरकार
उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट लिए हैं। अश्विन ने तीन विकेट लेते ही भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि अश्विन ने अपने करियर में 96 टेस्ट मैचों में 495 विकेट लिए हैं।इंग्लैंड के खिलाफ 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 9वें गेंदबाज है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 139 विकेट झटके हैं। वहीं रवि अश्विन 7 विकेट लेते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
IND vs ENG इंग्लैंड ने फिर चली तगड़ी चाल, मैच से एक दिन पहले किया प्लेइंग XI का ऐलान
आर अश्विन के नाम अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैचों में 34 बार पांच विकेट लेने में अगर वह दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल हासिल लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह टेस्ट में भारत के लिए 35 बार पांच विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।
Rohit Sharma एक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा, बस करना होगा ये काम
वैसे भारत की धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनुभवी दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान 350 विकेट झटके हैं। अश्विन के नाम 56 टेस्ट मैच में 343 अपने नाम कर चुके हैं। वहीं अब अश्विन यहां 8 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो कुंबले पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन अच्छी फॉर्म में इसलिए आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं।