×

IND VS ENG टीम इंडिया का सबसे बड़ा 'दुश्मन' बना  ये इंग्लिश बल्लेबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।।इंग्लैंड के कप्तान जो रूट    टीम इंडिया के  सबसे बड़े दुश्मन बन चुके हैं क्योंकि वह  भारत के खिलाफ जमकर  बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।वैसे यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकडे़  जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि टेस्ट इतिहास  में सिर्फ कुछ  ही ऐसे बल्लेबाज हैं  जिन्होंने भारत के  खिलाफ   2100 से ज्यादा रन बना दिए हैं और जो रूट उनमें से एक हैं।

IND vs ENG  अंग्रेजों की फिर धुनाई करेगी विराट सेना, अब तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की खैर नहीं
 


रूट  ने भारत के खिलाफ इस साल ही   तीन शतक  अब तक जड़े  हैं।सबसे पहले उन्होंने    चेन्नई  में   भारत के खिलाफ शतक जड़ा था और अब मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत दो शतक जड़  चुके हैं। चेन्नई में जो रूट ने   भारत के खिलाफ दोहरे शतक को  शतक में तब्दील किया था।

IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli से पूछा गया ये सवाल, तो भड़के उठे कप्तान

जो रूट ने अब तक भारत के खिलाफ  22 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इन मैचों में   60.41 की औसत से  2175 रन बनाए हैं । इनमें  7 शतक शामिल हैं।   विश्व भर के बल्लेबाजों  पर नजर डालें तो भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक  रन रिकी पोटिंग ने  बनाए हैं  ऑस्ट्रलिया के पोंटिंग ने भारत के खिलाफ  2555 रन बनाए।

Virender Sehwag ने भैंस के ऊपर नहाने का Video किया शेयर, फैंस को खूब आया पसंद

वहीं इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने     2431 रन बनाए। इसका  अलावा क्लाइव लॉयड ने 58.60 की औसत से    7 शतक के दम पर 2344रन बनाए हैं। हालांकि इन तीनों बल्लेबाजों का   जो रूट से  कम औसत है। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ही एक  मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका जो रूट से  ज्यादा का औसत है। जावेद मियांदाद ने     भारत के खिलाफ  67.51 की औसत से   2228 रन बनाए हैं।