IND VS ENG रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, सामने आई बड़ी वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है और मुकाबला जीत सकती है।भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।ऐसे में चौथा टेस्ट मैच जीतकर वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे।
मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग तय मानी जा रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 24 और उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अब जीत के लिए 152 रन की दरकार है, जबकि उसके सभी 10 विकेट बाकी हैं ।
भारत को अभी तक घर में इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी हार नहीं मिली है। टीम इंडिया ने 200 से कम स्कोर चेज करते हुए घर पर कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।इस कारण ही रांची टेस्ट में भारत की जीत लगभग तय है।
भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को दूसरी पारी में 145 रन पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में अश्विन ने 5 और कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे, इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 307 रन ही बनाए थे।टीम इंडिया चौथे टेस्ट के तहत अब तक इंग्लैंड पर हावी ही रही है।