×

IND vs ENG खराब फार्म के बावजूद शुभमन गिल को मिलेगा मौका, सामने आई वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं। खराब प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर तक किए जाने की बात की जाने लगी‌। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे शुभमन के सपोर्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर आए हैं।

विक्रम राठौर ने कहा, शुभमन गिल युवा खिलाड़ी हैं।युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें उन पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है।गिल के अलावा अय्यर और जायसवाल को भी ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है।साथ ही कहा, हमें काफी ज्यादा संयम से काम लेने की जरूरत है।हमें पूरा भरोसा है कि गिल उम्मीद पर खरा उतरते हुए टीम के लिए जरूर रन बनाएंगे। शुभमन गिल को बड़े शाट खेलने चलते आउट होते देखा गया। बल्लेबाज की यह है एक बड़ी समस्या है।

बता दें कि शुभमन गिल को भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है।लेकिन अभी तक 21 टेस्ट खेलने के बाद शुभमन गिल के बल्ले से 31 के औसत से ही रन निकले हैं।

शुभमन गिल एक प्रतिभावान बल्लेबाज तो हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पा रहे हैं। विक्रम राठौर ने जैसा बयान दिया है उसके बाद यही माना जा सकता है कि शुभमन गिल पर भारतीय टीम मैनेजमेंट भरोसा करेगा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तहत गिल को मौका मिलने की संभावना है।