×

IND vs ENG  Rohit Sharma की एक गलती पड़ी पारी, पहली  बार Team India के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। लीड्स  में खेले  जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में   में रोहित शर्मा की एक  गलती की वजह से टीम  इंडिया  के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का  फैसला लिया जो गलत साबित हुआ ।  भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर जाकर ढेर हो  गई ।

IND vs ENG पिच को लेकर इंग्लैंड पर बरसे Sunil Gavaskar, जमकर सुनाई खरी-खोटी 
 


टीम इंडिया के लिए पहली पारी में  सबसे ज्यादा  19 रन रोहित शर्मा ने बनाए, वहीं 18 रन की पारी  अजिंक्य रहाणे ने खेली।  बता दें कि यह पहला मौका रहा है जब भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच  की पहली  पारी में  20 रनों का आंकड़ा नहीं छू  पाया हो।रोहित अगर एक रन और बना लेते तो टीम इंडिया   के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज नहीं होता ।

IND VS ENG लीड्स टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम , मुश्किल में फंसी टीम इंडिया 
 

टीम इंडिया को पहली पारी में रोहित शर्मा और   केएल राहुल अच्छी शुरुआत नहीं दिला  पाए थे। केएल राहुल  तो बिना खात खोले पवेलियन चलते बने । इसके बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के भी  जल्द  ही विकेट गंवाए। विराट कोहली   7 रन ही बना सके थे। इंग्लैंड के लिए शुरुआती तीन विकेट जेम्स एंडरसन ने  लिए।

IND vs ENG बदतमीजी पर उतरे अंग्रेज दर्शक, Mohammad Siraj के साथ की ये  हरकत, देखें  वायरल VIDEO

उन्होंने एक समय में भारत का स्कोर  3 विकेट पर 21 रन कर  दिया था।जब भारत के  लगातार विकेट गिर रहे थे। ऐसे मुश्किल वक्त में रोहित शर्मा क्रीज पर टिके हुए   थे   लेकिन  उनके बल्ले  से रन नहीं निकले । बता दें  कि  भारत की पहली पारी के जल्द ऑलआउट होने के बाद   पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड की टीम बिना विकेट गंवाए  120 रन  बनाने में कामयाब रही।