×

IND vs ENG लॉर्ड्स में होने वाले  दूसरे टेस्ट मैच में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल 
 

 


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।  मुकाबला  12 अगस्त गुरुवार से शुरु होगा। पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो  गया  था। पहले टेस्ट मैच के पांचवें  दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी और अंत में मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

IND VS ENG   लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, ऐसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन
 


अब फैंस के मन में सवाल है कि  लॉर्ड्स  में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तहत कैसा मौसम रहेगा। बता दें कि नॉटिंघम से लंदन पहुंचने में करीब  3 घंटे का समय लगा है। दोनों जगहों के मौसम में बदलाव है। टेस्ट मैच के पहले दिन  अधिकतम तापमान  23 डिग्री सेल्सियस तक  रह सकता है । वहीं इसके बाद  शुक्रवार  13 अगस्त को भी तापमान मैच के पहले दिन  बराबर ही रहेगा।

David Warner ने  दिया बड़ा अपडेट जानिए IPL 2021 के दूसरे चरण में खेलेंगे या नहीं 

मौसम तो सुहाना रहेगा लेकिन दूसरे दिन बादल घिर सकते हैं। दूसरे दिन भी बारिश की संभावनाएं हैं।   शनिवार   14 अगस्त को यानी  टेस्ट मैच के तीसरे दिन थोड़ी गर्मी हो सकती है । रविवार  15 अगस्त को  भी मौसम सुहावना ही रहने की उम्मीद है ।वहीं मैच के पांचवें दिन   16 अगस्त को  बारिश के कोई आसार नजर नहीं आते हैं।

IND vs ENG  इंग्लैंड टीम में हुई इस दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, दूसरे टेस्ट में मिल सकता है मौका   

  माना जा  रहा हैकि बारिश लॉर्ड्स ज्यादा  अगर प्रभावित नहीं करती है तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल  सकती है। पहले टेस्ट मैच के तहत भी  दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर ही नजर आई थी और अब दूसरे टेस्ट मैच भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।