×

 IND vs ENG जानिए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने उतारी कैसी प्लेइंग XI, देखें यहां टीमें 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन  के ऐतिहासिक लॉर्ड्स  मैदान पर दूसरा  टेस्ट मैच खेला जा  रहा  है । मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान  जो रूट  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि    खिलाड़ियों की  चोटों की  वजह से दोनों टीमों को यहां बदलाव के साथ मैदान में उतरना पड़ा ।  इंग्लैंड के टीम के तेज गेंदबाज  स्टुअर्ट  ब्रॉड  मैच  का हिस्सा नहीं हैं ।

Breaking, IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी
 


वह चोट की वजह  से  पूरी  सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं     भारतीय  तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  भी चोट की वजह से   लॉर्ड्स टेस्ट में  नहीं खेल रहे हैं। उनकी  जगह  तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का मौका दिया गया है ।  बता दें कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा  लॉर्ड्स के मैदान पर घातक   गेंदबाजी कर चुके हैं । ऐसे में  वह एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए  बड़ा कमाल  कर सकते हैं।  

IND vs ENG  संकट में Rohit Sharma, एक गलती पड़ सकती है भारी 
 


ईशांत शर्मा ने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी  में   7 विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम के होश उड़ाए  थे। तब भारतीय टीम  महेंद्र  सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर थी। बता दें कि मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच  बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

IND vs ENG Shardul Thakur के लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होने पर Wasim Jaffer ने किया मजेदार ट्वीट

पहला टेस्ट मैच   नॉटिंघम में खेला गया था। भारत और इंग्लैंड की निगाहें अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत  हैं। भारत और इंग्लैंड     दूसरा टेस्ट मैच जीतकर   सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगी। देखने वाली बात रहती है कि    लॉर्ड्स के मैदान पर कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद सिराज।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रॉरी बर्न्‍स, डॉम सिबली, हसीब अहमद, जॉनी बेयरस्‍टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, जेम्‍स एंडरसन।