×

IND vs ENG केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर, खिलाड़ी फिटनेस पर छुपा गया सच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। केएल राहुल चोट की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। यही नहीं, कहा जा रहा है कि धाकड़ बल्लेबाज की चोट गंभीर है और यह पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है।बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हैं लेकिन पूरी तरह फिट होने पर उन्हें मौका मिलेगा।

'भाभी मोटी लग रही हो', फैन के कमेंट पर बुरी तरह भड़की बुमराह की वाइफ, लगा डाली क्लास 
 

रांची व धर्मशाला टेस्ट के लिए वह फिट हो सकते हैं। पर अब तक एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसमें पता चला कि राहुल ने अपनी असली फिटनेस का सच शायद मैनेजमेंट या बोर्ड से छुपाया है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने केएल राहुल को लेकर कहा, अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम को पता था कि राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनकी चोट गंभीर है तो उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने की छूट क्यों दी गई। यही नहीं हाल ही में केएल राहुल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए बैटिंग वीडियो से भी बवाल मचा है।

Datta Gaekwad Death शोक में डूबा भारतीय क्रिकेट जगत, देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन
 

दरअसल यहसवाल उठा है कि जब केएल राहुल फिट हैं तो उन्हें क्यों नहीं खिलायाजा रहा है। केएल राहुल की फिटनेस को लेकर कुछ छुपाया जा रहा है, इस बात की चर्चा चल रही है।

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार
 

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बैटिंग की वीडियो  शेयर की थी।इसे देखकर शायद चयनकर्ताओं को इस बात का सिग्नल गया था कि वह पूरी तरह से फिट होगए हैं। लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। चोट गंभीर होने पर पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा है।