×

IND vs ENG Jason Roy ने की भविष्यवाणी, ये टीम जीतने जा रही है ओवल टेस्ट

 

 स्पोर्टस न्यूज डेस्क !! भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच    ओवल के मैदान पर  रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।  टीम  इंडिया ने इंग्लैंड के सामने   368 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड  और भारत दोनों ही आखिरी दिन जीत के लिए संर्घष कर रहे हैं। पांचवें दिन   पहले सेशन के तहत   भारत  ने इंग्लैंड पर शिकंजा  कसा और दूसरे सेशन  के  तहत भी  इंग्लैंड की टीम दबाव में आई है ।

Ravi Shastri की आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की रिपोर्ट आई सामने , बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
 


हालांकि अब भी  मुकाबले में पूरी तरह से भारतीय टीम की पकड़ नहीं है।वैसे इन सब बातों के बीच इंग्लैंड  के स्टार ओपनर जेसन  रॉय ने बड़ी भूविष्यवाणी करके बता दिया है कि ओवल टेस्ट मैच कौन  सी टीम जीतने जा रही है। जेसन रॉय ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि   इंग्लैंड की टीम को जीत मिलेगी।

Rishabh Pant की बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये अंग्रेज दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
 


जेसन रॉय ने यह बात उस सवाल के जवाब में  कही, जिसमें विजडन ने उनसे पूछा कि इस मैच को किस तरह देखते हैं  विजडन ने ट्वीट करते हुए फैंन्स  से पूछा कि  भारतीय टीम  दूसरी पारी में   466 रनों पर ऑलआउट हो गई है और इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए   368 रनों का लक्ष्य मिला है  ।

IND VS ENG रोमांचक हुआ चौथा टेस्ट, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर  131/2

आप इस टेस्ट को नतीजे  को किस तरह देखते हैं। अगर इंग्लैंड की टीम को  इस मुकाबले के तहत जीत हासिल करनी है तो उसे  इतिहास बदलाना होगा । इंग्लैंड को  बेशक इस मैच में   368 रनों का लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरुआत मिल गई हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।