×

IND VS ENG घातक गेंदबाजी से कहर ढहाने वाले James Anderson ने बैटिंग में ये स्पेशल रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। अपनी घातक गेंदबाजी से  बल्लेबाजों पर कहर ढहाने वाले  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बैटिंग में स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता  दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच  ओवल में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एंडरसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि मुकाबले में भारत की पहली पारी 191 रनों के जवाब में इंग्लैंड  की पहली पारी  290 रनों पर जाकर समाप्त हुई ।  

 Rohit Sharma ने  विश्व क्रिकेट में मचाया तलहका,  बड़ा कारनामा कर दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
 


इंग्लैंड ने  पहली पारी के  आधार पर  99 रनों की बढ़त हासिल करने का काम किया। इंग्लैंड की पारी का  आखिरी विकेट क्रिस वोक्स के रूप  में गिरा जो   50 रनों  की  शानदार  पारी खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से  जेम्स एंडरसन  नाबाद रहे ।   एंडरसन ने अब नाबाद रहने के मामले में शतक पूरा किया है। जेम्स एंडरसन    टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले दुनिया के पहले  क्रिकेटर बन गए हैं ।

Rishabh Pant ने  जन्मदिन पर Mohammed Shami का  ऐसे उड़ाया मजाक, ट्विटर पर लिखी ये बात

यह  ऐसा स्पेशल रिकॉर्ड  है जिसे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी अपने नाम नहीं कर पाए । खास बात यह भी    कि इस मामले में जेम्स एंडरसन के आसपास  कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं   है। उनके बाद इस  सूची में जो  खिलाड़ी है उनके और  एंडरसन के बीच  39 नंबर का फर्क है ।

IND vs ENG घातक गेंदबाजी कर Umesh Yadav ने  उड़ाए अंग्रेजों के होश, तोड़ डाले इन  दिग्गजों के रिकॉर्ड

कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी  वॉल्श के नाम एंडरसन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद पवेलियन लौटने  का रिकॉर्ड है । उन्होंने यह कारनामा  61 बार किया है।इस सूची  के तहत गौर  किया जाए तो ज्यादातर गेंदबाज ही नजर आते हैं । एंडरसन और वॉल्श के अलावा इसमें मुथैया मुरलीधरन , बॉब विलिस, क्रिस मार्टिन,ग्लेन मैक्ग्रा और  शिवनारायण चंद्रपॉल शामिल हैं।