×

IND vs ENG धर्मशाला का है छोटा मैदान, यहां बरसेंगे रन या फिर गेंदबाज मचाएंगे कहर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है। मुकाबला 7 मार्च से शुरु होगा।धर्मशाला के खूबसूरत HPCA  स्टेडियम ने हमेशा से सुर्खियां बटोरी हैं।भारतीय टीम धर्मशाला में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। 7 साल पहले भारत ने यहां कोई टेस्ट मैच खेला था। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई थी।

 अनंत-राधिका के प्री -वेडिंग फंक्शन में नजर आए ये क्रिकेटर, धोनी से लेकर तेंदुलकर तक की फोटोज वायरल ,देखें 
 

भारत ने इस निर्णायक टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। इस मैच में रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत और इंग्लैंड के मैच में अब कैसी टक्कर यहां देखने को मिलेगी।

 NZ ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, कीवी गेंदबाज ने एक पारी में फेंकी इतनी वाइड गेंद

धर्मशाला के छोटे मैदान पर रनों की बरसात होगी या फिर विकेटों की झड़ी लगने वाली है।ख़बर के मुताबिक धर्मशाला की पिच का मिजाज मौसम पर निर्भर करेगा।धर्मशाला की पिच काली मिट्टी से बनी है। पिच पर अगर नमी हुई तो इसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है।

IND vs ENG धर्मशाला पहुंच कर कुलदीप यादव ने उठाया पहाड़ों का लुफ्त, शेयर की खास तस्वीरें
 

धर्मशाला में कम तापमान होने के कारण पिच पर नमी के लंबे समय तक रहने की संभावना है।धर्मशाला में दिन का तापमान 15 डिग्री से ज्यादा नहीं जा रहा है और रात का तापमान 7 डिग्री तक गिर जाता है। टेस्ट मैच के दिन बारिश की संभावना भी जताई गई है। 7 साल पहले धर्मशाला के मैदान पर मार्च में ही टेस्ट मैच खेला गया था। तेज गेंदबाजों ने उस मैच में 12 विकेट लिए थे, जबकि स्पिनर्स ने 18 विकेट चटकाए थे।धर्मशाला में स्पिनर्स की बड़ी भूमिका रहती है।इसी को ध्यान में रखते हुए टीमों को अपनी रणनीति बनानी होगी।