×

IND VS ENG धर्मशाला में कप्तान रोहित शर्मा की हुई ग्रैंड एंट्री, हेलिकॉप्टर से उतरे, देखें वीडियो
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं और उन्होंने मंगलवार से अभ्यास भी शुरु कर दिया है। धर्मशाला में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की हेलिकॉप्टर से ग्रैंड एंट्री भी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रोहित शर्मा को मंगलवार 5 मार्च को धर्मशाला में एक हेलीपैड से बाहर आते देखा गया।रोहित शर्मा इसी के साथ अपने खिलाड़ियों के साथ जुड़ गए हैं।

WTC Points Table में न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से भारत को खतरा, छीन सकती है नंबर 1 का ताज
 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। इस दौरान अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में भी रोहित शर्मा शामिल हुए। वहीं रोहित शर्मा इसके बाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से धर्मशाला देरी से पहुंचे हैं।

AUS का यह खिलाड़ी नहीं जाएगा पाकिस्तान, भारत के कारण लिया ये फैसला
 

सामने आई जानकारी की माने तो मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बिलासपुर पहुंचे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशंसकों में रोहित शर्मा की फोटो व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी।

IND Vs ENG टेस्ट टीम का नहीं हैं हिस्सा, फिर भी 5वें टेस्ट से पहले अचानक धर्मशाला पहुंचे रिंकू सिंह, जानिए वजह
 

दोनों ने लुहणू क्रिकेट मैदान में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान खेल महाकुंभ की जर्सी भी जारी की गई। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त लिए हुए है। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को करारी हार मिली थी।लेकिन इसके बाद टीम  इंडिया ने लगातार तीन मैचों के तहत जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।