IND vs ENG टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, घातक खिलाड़ी की पांचवें टेस्ट के लिए होगी वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर आई है। आखिरी टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। बता दें कि रांची में खेले गए चौथ टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, और उनकी जगह चौथे मैच में आकाश दीप ने डेब्यू किया था, जहां उन्होंने घातक प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थीं।
किंग कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन, तूफानी बल्लेबाजी से 86 गेंदों में ठोके 133 रन
रिपोर्ट में सामने आई जानकारी की माने तो आखिरी टेस्ट मैच के लिए बुमराह की वापसी होगी, वहीं कुछ अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।बता दें कि पिछले कुछ वक्त से जसप्रीत बुमराह ही भारत के तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई कर रहे हैं।
WPL 2024 में RCB ने गुजरात जायंट्स को रौंदा, अंक तालिका में हुआ ये बड़ा बदलाव
वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारतीय उपकप्तान को भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। हालांकि चौथे टेस्ट मैच में बुमराह की कमी टीम इंडिया को नहीं खली थी।बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज में वैसे 3-1 की बढ़त बना ली है और ऐसे में उसके ऊपर दबाव नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आखिरी टेस्ट मैच को भी जीतना चाहेगी।
World Test Championship में Ravindra Jadeja का बड़ा कमाल, स्थापित किया ये कीर्तिमान
टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज को 4-1 से खत्म करने पर रहने वाली हैं। जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है और वह आखिरी मैच में भी मैच विनर प्रदर्शन करके छा सकते हैं। बुमराह को लेकर भी इंग्लैंड की टीम में खौफ है।बुमराह की वापसी पर होने पर प्लेइंग इलेवन में से किसे बाहर होना पड़ेगा, यह तो देखने वाली बात रहती है।