IND Vs ENG भारत में इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज हारना तय, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की थी।टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 28 रनों से जीत दर्ज करके बढ़त हासिल की। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 और तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है, उससे काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।
IND VS ENG तीसरे मैच में होगी MS Dhoni की एंट्री, कैप्टन कूल के फैंस के लिए आई खुशख़बरी
पूर्व कप्तान माइकल वॉन का तो यह कहना है कि अब भारत के खिलाफ इंग्लैंड यह टेस्ट सीरीज नहीं जीतने वाली है।साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अगला वीरेंद्र सहवाग बताया है। जायसवाल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं।
IND vs ENG धोनी के घर रांची में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, जानिए टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
राजकोट टेस्ट मैच में 214 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया। इंग्लैंड के हाल को देखकर माइकल वॉन आगबबूला हुए हैं। उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में सीरीज नहीं जीत पाई।घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेलते हुए इंग्लैंड को जीत नहीं मिली।
Yashasvi Jaiswal की तूफानी बल्लेबाजी का मुरीद हुआ अंग्रेज खिलाड़ी, तारीफ में कही बड़ी बात
इस तरह से खेलते रहे तो इंग्लैंड का भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हारना तय है। एक टीम के तौर पर आपको जीत से जज किया जाता है ।जीत के अलावा किसी भी टीम के जज होने का कोई और तरीका नहीं है।राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला।भारत ने इंग्लैंड के सामने 556 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में मेहमान टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई।