×

IND vs ENG: 5 खिलाड़ियों पर मंडराया संकट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं होगी वापसी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया घरेलू धरती पर इंग्लैंड से भिड़ेंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। वैसे हम यहां उन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने का संकट है।

AUS vs IND:ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी – तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबरने के लिए काम कर रहे हैं।माना जा रहा है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शायद फिट हो पाए हैं।

AUS vs IND:ब्रिस्बेन टेस्ट में हुआ टी ब्रेक , टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए इतने रन


रविंद्र जडेजा – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को चोट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी कराई । जडेजा ने इस बात की खुद जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।वहीं जडेजा के जल्द फिट होने की संभावना कम है।

AUS vs IND:सस्ते में आउट हुए Rohit Sharma तो भड़के क्रिकेट फैंस, जानें कैसे किए कमेंट


उमेश यादव – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गए थे। मेलबर्न में खेले गए इस मैच के दौरान उमेश यादव ने मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि उमेश यादव की इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की संभावना के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।वैसे भी भारतीय टीम के पास अब मोहम्मद सिराज, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर जैसे नए विकल्प भी हैं।


केएल राहुल – भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए । राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी है। केएल राहुल अगर फिट भी हो जाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह नहीं बनती है। ऐसे में हो सकता है कि उनकी वापसी ना हो।


हनुमा विहारी – विहारी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोट का सामना किया है। यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे।