×

Ind vs Eng, 4th Test भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत को कब -कहां और कैसे मोबाइल पर देख सकते हैं LIVE

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच  गुरुवार  2 सितंबर से खेला जाएगा। भारत  और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तहत ओवल मैदान पर  भिड़ंत होगी। भारत को लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तहत  करारी  हार का सामना करना पड़ा । अब  टीम इंडिया की निगाहें चौथे टेस्ट मैच से वापसी  पर रहने वाली हैं।  

T20 World Cup के लिए  Inzamam Ul Haq ने चुनी पाकिस्तान की  15 सदस्यीय टीम, जानें किन्हें दिया मौका 
 


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल एक-एक बराबरी पर है। भारतीय समय के हिसाब से  चौथा टेस्ट मैच   3.30 बजे से  शुरु होगा, वहीं टॉस करीब  दोपहर 3.30 बजे होगा। भारत  और इंग्लैंड के बीच  होने वाले चौथे टेस्ट मैच को  अब   सोनी  स्पोर्ट्स  के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

Breaking बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये  स्टार खिलाड़ी  T20 World Cup से हटा
 


टेस्ट मैच का प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 3  और सोनी 4 चैनल पर होगा।    इसके अलावा SonyLIV और JIOTV  परभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।  बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी  इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था जो  बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था।वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत लॉर्डस में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी।

IND vs ENG Sunil Gavaskar ने उजागर की Virat Kohli की बड़ी कमजोरी, जानिए क्या कुछ कहा 

दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारत ने  151 रनों से  बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच के तहत  इंग्लैंड ने  पारी   और  76 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी की  थी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बराबरी की टक्कर रही है ।ऐसे  में देखने वाली बात रहती है कि  चौथे टेस्ट मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है।