IND vs ENG 3rd Test पहले दिन रोहित और जडेजा ने जड़े शतक, स्टंप तक भारत का स्कोर 326/5
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत पहले दिन रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़कर महफिल लूटी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव एक रन बनाकर नाबाद हैं।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही थी।
Sarfaraz Khan का डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां
यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर जल्द आउट हो गए थे।इसके बाद शुभमन गिल और रजत पाटीदार भी सस्ते मे आउट हुए।गिल तो अपना खाता तक नहीं खोल सके और रजत पाटीदार ने 5 रन बनाए।इसके बाद भारतीय पारी को कप्तान रोहित शर्मा ने ही संभालने का काम किया।
IND vs ENG राजकोट में रविंद्र जडेजा का दिखा खूंखार अवतार, बल्ले से तबाही मचाकर जड़ा शतक
उन्होंने 196 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।इस दौरान 14 चौके और तीन छक्के जड़े । पहले दिन रोहित और जडेजा के अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान भी अपनी बल्लेबाजी से छाए। सरफराज खान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली।
Rohit Shrama 11वां टेस्ट शतक जड़कर छाए, गांगुली से लेकर धोनी का तक रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
उन्होंने 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट मार्क वुड के खाते में आए हैं, जबकि टॉम हार्टले को एक विकेट मिला। टीम इंडिया पहले दिन तो मजबूत स्थिति में रही है।दूसरे दिन भी वह यही लय आगे जारी रखना चाहेगी।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जो 1-1 की बराबरी पर है।