×

IND vs ENG 3rd Test Live तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच में तीसरे सेशन का पहला दिन भारत के नाम ही रहा है।इस सेशन में कुलदीप यादव को दो तो जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।कुलदीप यादव ने इंग्लैंड का बड़ा विकेट बेन डकेट के रूप में लिया जो 153 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे ।

इसके अलावा उन्होंने जॉनी बेयरस्ट को आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने 9वीं बार जो रूट को टेस्ट में आउट करने का कारनामा किया। आज लंच ब्रेक का ऐलान होने तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन रहा है। कप्तान बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।मेहमान टीम भारत से अभी भी 155 रन पीछे चल रही है।ऐसे में तीसरे दिन का बाकी का बचा हुआ खेल अभी काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया के गेंदबाज दूसरे सेशन में ही इंग्लैंड को ढेर करना चाहेंगे।

बता दें कि भारत के गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले टीम के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला था। भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 445 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने जहां अर्धशतक जड़े हैं। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज और ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली।भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच सकता है, जहां दोनों टीमों की निगाहें जीत पर टिकी हुई हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो फिलहाल इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर है।