×

IND VS ENG तीसरे मैच में होगी MS Dhoni की एंट्री, कैप्टन कूल के फैंस के लिए आई खुशख़बरी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।अब तक खेले गए तीन मैचों में से भारत ने दो जीते और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।इसके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की है। सीरीज का अब चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

IND vs ENG धोनी के घर रांची में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, जानिए टीम इंडिया का फुल शेड्यूल 
 

माना जा रहा है कि इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।वे टीम में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों को नसीहत भी दे सकते हैं। तीसरा टेस्ट मैच महेंद्र सिंह धोनी के होम टाउन में होने वाला है। धोनी रांची में रहते हैं और इसलिए उनके मैदान पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

Yashasvi Jaiswal की तूफानी बल्लेबाजी का मुरीद हुआ अंग्रेज खिलाड़ी, तारीफ में कही बड़ी बात
 

ऐसे कयास हैं कि धोनी मैच से पहले मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों से मिल सकता है। खासकर के वह युवा खिलाड़ियों को काफी मोटीवेट करते हैं। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। चौथा टेस्ट मैच जीतकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें सीरीज पर कब्जा करने की रहने वाली हैं।

Team India ने अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
 

देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है। इंग्लैंड की टीम भी लगातार दो मैच गंवाकर मुश्किल में है।बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के लिए करो या मरो की जंग है।चौथे टेस्ट मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, अगर सीरीज में बने रहना है तो।इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत तो जीत के साथ की थी,  लेकिन फिर लय से भटक गई ।