×

IND VS ENG   लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, ऐसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन
 

 


जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड  के बीच दूसरा टेस्ट मैच  12 अगस्त से    लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया था। हालांकि  बारिश की वजह  से  मुकाबले का परिणाम   नहीं निकल सका  था।   बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा  था। 

David Warner ने  दिया बड़ा अपडेट जानिए IPL 2021 के दूसरे चरण में खेलेंगे या नहीं 
 

अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत दोनों टीमों की निगाहें रहने वाली हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि  क्या दूसरे टेस्ट मैच  के तहत भारतीय टीम बदलाव के साथ उतरेगी। वैसे  पहले टेस्ट मैच के  बाद कप्तान विराट कोहली ने खुद संकेत दे दिए थे  वह आने वाले मैचों में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।

IND vs ENG  इंग्लैंड टीम में हुई इस दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, दूसरे टेस्ट में मिल सकता है मौका   
 

पहले टेस्ट मैच में उतरी  एकादश को   विराट कोहली ने आदर्श प्लेइंग इलेवन करार दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली  पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलवेन के साथ उतर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा  परेशानी का सबब बन रहे हैं ।

T20 World Cup के लिए चुनी गई टीम में मौका न  मिलने पर भावुक हुआ ये कीवी खिलाड़ी
 

ऐसे में हो सकता है  कि टीम इंडिया  दूसरे टेस्ट मैच के तहत  बदलाव करेंगे। टीम इंडिया   के चेतेश्वर पुजारा   की जगह लेने के लिए बल्लेबाज हैं । हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है। वह  प्लेइंग इलेवन  में  बतौर बल्लेबाज  शामिल हो सकता हैं। इसके अलावा  शायद   कोई बदलाव भारतीय टीम के  तहत किया जाएगा।टीम इंडिया हर हाल में   दूसरे टेस्ट मैच के तहत  जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की जा सके।भारत  और  इंग्लैंड के बीच    पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

 संभावित प्लेइंग इलेवन  दूसरे टेस्ट के लिए -- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा/हनुमा विहारी, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।