×

IND vs ENG 1st Test  Joe Root  का फिर चला  बल्ला, टीम इंडिया की बढ़ा दी टेंशन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पहले टेस्ट   मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत जारी  है । टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर से बल्ले से धमाल मचाने का काम किया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी  करने उतरे   जो रूट ने मुश्किल परिस्थितियों में इंग्लैंड के लिए टिककर बल्लेबाजी की।ख़बर लिखे जाने तक जो रूट    105 गेंदों में  12 चौके की  मदद से  77 रन बनाकर खेल रहे थे।

IND vs ENG नॉटिंघम टेस्ट में James Anderson  और  Mohammed Siraj के बीच हुई जुबानी जंग, देखें VIDEO
 


इग्लैंड  की दूसरी पारी का स्कोर 3 विकेट खोकर 161  रन पहुंच गया था। इग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी  में रोरी  बर्न्स   (18) डोमिनिक सिब्ली  (28) और    जैक क्रॉली   (6) के रूप में विकेट गंवाए हैं ।गौरतलब हो कि  भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत   जो रूट  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।

BAN vs AUS  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतकर जानिए क्या कुछ बोले बांग्लादेशी कप्तान

उन्होंने  टेस्ट मैच की पहली पारी में भी  शानदार अर्धशतक जड़ा था  और यह उनका    टेस्ट में अर्धशतकों का   अर्धशतक था। नॉटिंघम में खेले जा रहे मैच से पहले जो रूट ने टेस्ट में   49 अर्धशतक लगाए थे। अब वह     अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले    12 वें बल्लेबाज हैं ।  वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं ।

IND vs ENG इस भारतीय दिग्गज को  KL Rahul में दिखती है Rahul Dravid की झलक
 


उनसे पहले एलिस्टेयर कुक   ने इस कारनामे को  अंजाम दिया है।    जो रूट ने साल 2016 में टेस्ट  क्रिकेट में अपने करियर का आगाज किया था । अब  तक वह 161 टेस्ट मैचों में  12 हजार से अधिक रन बना  चुके हैं । जो रूट की  धमाकेदार  बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड   भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।