×

IND vs BAN रोहित-गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, 3 स्पिनर्स को मिलेगा मौका, पहले टेस्ट के लिए ये होगा बॉलिंग अटैक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की रणनीति बना रही है।पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीती में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिट नहीं बैठ रहे हैं।चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Happy Birthday PM Modi हार्दिक पांड्या से लेकर मोहम्मद शमी तक, खेल जगत ने इस अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ
 

इन तीन स्पिनर में अश्विन और जडेजा का खेलना तय है। तीसरे स्पिनर की रेस में कुलदीप यादव का नाम तय बताया जा रहा है। यहां अगर कुलदीप यादव को मौका मिलता है तो फिर अक्षर पटेल को बाहर बैठना होगा।अक्षर पटेल वैसे अच्छा फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में बल्ले से जलवा दिखाते हुए इंडिया डी को ओर से इंडिया सी के खिलाफ 86 और 28 रनों की पारी खेली थी।

Rohit Sharma Press Conference बांग्लादेश सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब हुए रोहित शर्मा, जानिए क्या बोले कप्तान
 

अक्षर टेस्ट में भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक 14 टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से 646 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी में उनके नाम महज 19.34 की औसत से 55 विकेट हैं।

Happy Birthday PM Modi टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रशंसक हैं पीएम मोदी, हार-जीत में हमेशा खड़े रहे साथ
 

कुलदीप यादव भी मैच विनर ही हैं, उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 53 विकेट लिए हैं।  इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में वह भी बैटिंग पर काम करते हुए नजर आए हैं।लेकिन कुलदीप यादव की तुलना में अक्षर पटेल की बैटिंग स्किल काफी अच्छी है। अब देखना यही होगा कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा दोनों में से किसे तरजीह देते हैं।