IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ रविंद्र जडेजा मचाएंगे तबाही, महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड के उड़ जाएंगे परखच्चे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ब्रेक के बाद टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मैदान पर वापसी होने जा रही है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है। टी20 विश्व कप के बाद से ही रविंद्र जडेजा ब्रेक पर चल रहे थे, रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका जलवा देखने को मिलने वाला है।
Joe Root की निगाहें टेस्ट के ऐतिहासिक महारिकॉर्ड, पाकिस्तान की धरती पर अब मचाएंगे तहलका
रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं ।ऐसे में अब टेस्ट सीरीज में उन पर निगाहें रहने वाली हैं।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा इतिहास रचते हुए कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के निशाने पर है। अगर जड्डू बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो वह कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड जरूर चकना चूर कर ही देंगे।
IND vs BAN बांग्लादेश सीरीज में अश्विन करेंगे कमाल, इन दो दिग्गज को छोड़ेंगे
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामलें में जडेजा 213 विकेट के साथ 5वें स्थान पर फिलहाल हैं। वहीं महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम भारत में 219 विकेट दर्ज हैं।
CSK बड़े बदलाव की तैयारी में, सुपर स्टार विकेटकीपर की होगी एंट्री, धोनी पर भी आया बड़ा अपडेट
ऐसे में रविंद्र जडेजा के पास कपिल देव को पछाड़ कर भारतीय सरजमीं पर चौथा सबसे सफल गेंदबाज बनने का अब सुनहरा मौका होगा। यही नहीं अगर रविंद्र जडेजा 6 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे भी कर लेंगे। उनके नाम अभी 294 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। जडेजा के लिए यह एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।