×

IND vs BAN Highlights नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जमकर उड़ाए छक्के, बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया, VIDEO में देखें फुल हाइलाइट्स
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने दूसरे टी 20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश को 86 रनों से रौंदने का काम किया।साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली में खेले गए इस मैच के तहत भारत के नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटी।अपना दूसरा ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले नितीश रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

<a href=https://youtube.com/embed/kRBJDTFijvk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kRBJDTFijvk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि ओपनिंग जोड़ी फेल रही। संजू सैमसन 10 और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप साबित हुए और 8 रन बना सके।इसके बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह क्रीज पर थे।

 दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्रचंड जीत, बांग्लादेश को 86 रनों से चटाई धूल, VIDEO में देखें फुल Match Highlights
 

दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। नितेश रेड्डी ने जहां में 34 गेंदों में 74 रन ठोके।इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाए।उन्होंने बांग्लादेश के मेहदी हसन की जमकर ख़बर ली और एक ओवर में 26 रन बटोरे। दूसरी ओर रिंकू सिंह भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।

Manjeet Singh Birthday 2 मिनट के इस वीडियो में देखें भारतीय रोवर एथलीट मंजीत सिंह का जीवन परिचय
 

नितीश और रिंकू के बाद हार्दिक पांड्या ने जलवा दिखाते हुए 19 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली।इन बल्लेबाजों केदम पर टीम इंडिया 221 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन बना सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के लिए नितीश रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sutirtha Mukherjee Birthday वीडियो में देखें Asian Games में भारत को महिला डबल्‍स इवेंट में मेडल दिलाने वाली सुतीर्था मुखर्जी ने तय किया अर्श से फर्श तक का सफर