×

IND VS BAN दूसरे टी20 में मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए कप्तान सूर्या, इस खिलाड़ी को दिया पूरा क्रेडिट, देखें वीडियो में डीटेल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश को  86 रनों से मात देने का काम किया। दूसरा टी 20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में मिली धमाकेदार जीत से सूर्यकुमार यादव भी गदगद नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की।

<a href=https://youtube.com/embed/kRBJDTFijvk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kRBJDTFijvk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कप्तान सूर्या ने कहा, मैं ऐसी परिस्थिति चाहता था।मैं अपने बल्लेबाजों को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था। साथ ही उन्होंने कहा मैं रिंकू सिंह और  नितीश रेड्डी दोनों के लिए खुश हूं।उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था।

IND VS BAN दूसरे टी 20 मैच में नितीश रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, रच दिया नया कीर्तिमान, देखें वीडियो

आपको वहां जाकर अपनी क्षमता दिखानी होती है. बस जर्सी बदल जाती है, बाकी सब वही रहता है।आगे सूर्या कुमार यादव ने यह भी कहा , मैं देखना चाहता था कि अलग- अलग गेंदबाज अलग -अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं।

जो रूट के बाद Harry Brook ने पाकिस्तान के उड़ाए होश, टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी ठोक मचाया तहलका 

क्या वे मुझे मुश्किल में बेहतरीन गेंदबाजी दे सकते हैं।कभी हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, कभी वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे. मैं देखना चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के पास क्या है, मैं इससे वाकई खुश हूं। सूर्यकुमार यादव ने ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी की जमकर तारीफ की। नितीश रेड्डी ने 74 रन की पारी तो खेली, साथ ही दो विकेट लिए और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी नहीं करवाई।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India ने टी20 क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, पहला बार किया ये करिश्मा, देखें वीडियो यहां