×

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी, संभावित शेड्यूल आया सामने 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह तीनों प्रारूप के तहत सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। यह आगे भी जारी रहेगा। अगले साल भी भारतीय टीम शुरुआत में व्यस्त रहने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अहम सीरीज खेलनी है, जिसका संभावित शेड्यूल सामने आया है।

 Asia Cup 2023 का जल्द पूरा शेड्यूल होने वाला है जारी, जानिए आखिर क्यों हुई देरी

वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी।हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज अगले साल जनवरी फरवरी में खेली जाएगी।

ENG vs AUS:बेन स्टोक्स की तूफानी पारी पर विराट कोहली ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी।इसके बाद टीम इंडिया घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।भारतीय टीम अभी से काफी व्यस्त होने वाली है।

दूसरे टेस्ट में हार के बाद ENG ने तीसरे मैच के लिए किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

टीम इंडिया को जहां वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।वहीं इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी। इसके बाद 31 अगस्त से एशिया कप का हिस्सा बनेगी।वहीं इसके बाद टीम इंडिया को अपने घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना होगा।वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है।टीम इंडिया फिलहाल सबसे ज्यादा निगाहें एशिया कप और वनडे विश्व कप पर रहने वाली हैं।