IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तहत 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर आमने -सामने होंगी। मुकाबले से पहले कंगारू टीम के लिए बुरी रही है। दरअसल एक मैच विनर खिलाड़ी का पहले टेस्ट मैच से बाहर होना तय लग रहा है।सामने आई जानकारी की माने तो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट से उभर नहीं पाए हैं । पहले टेस्ट मैच से वह बाहर हो सकते हैं।
IND VS AUS के बीच नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट, अचानक पिच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद कैमरून ग्रीन पर बड़ा अपडेट दिया है।स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन को लेकर कहा , मुझे नहीं लगता है कि वह पहला टेस्ट मैच खेल पाएंगे , मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना किया है ।इसलिए मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि वह नहीं खेलेगा, लेकिन कौन जानता है। मुझे पूरा भरोसा नहीं हैं।हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।
Team India की योजना का हुआ खुलासा, KL Rahul ने Playing 11 पर दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि इससे पहले टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने उम्मीद जाहिर की थी ।कैमरून ग्रीन पहले टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं। गौरतलब हो कि कैमरून ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे।
Asia Cup 2023: जावेद मियांदाद के विवादित बयान पर Ashwin ने किया पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे की तेज रफ्तार गेंद सीधा कैमरून ग्रीन के ग्लव्स पर जा लगी थी। उनकी उंगुली फैक्चर हो गई थी।कैमरून ग्रीन उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन वह मैच विनर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को कैमरून ग्रीन की कमी खल सकती है।ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ियों को चोटों से जूझ रही है और इसलिए उसकी चुनौतियां बढ़ी हैं।