IND VS AUS: इंदौर टेस्ट में खेलने के लिए बड़ा जोखिम उठाएगा धाकड़ खिलाड़ी, खुद दिया ये बयान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी ख़बर यह है कि चोटिल चल रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेलने के लिए तैयार हैं। मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाए , लेकिन अब इंदौर टेस्ट से वापसी कर सकते हैं । मिचेल स्टार्क100 प्रतिशत तो ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी वह खेलने का जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं।
Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, इंदौर टेस्ट में खेलेगा कंगारू टीम का घातक खिलाड़ी,देखें VIDEO
हाल ही में कंगारू तेज गेंदबाज ने खुद ही बड़ा बयान दिया है। मिचेल स्टार्क ने कंगारू टीम के पहले अभ्यास सत्र से पूर्व कहा कि, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कुछ समय तक थोड़ा असहज रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कुछ समय तक यह शत प्रतिशत होने वाला है लेकिन यह पर्याप्त है।साथ ही मिचेल स्टार्क ने यह भी कहा कि, गेंद हाथ से अच्छी तरह निकल रही है और मैं पूरी तरह जान लगाकर गेंदबाजी कर रहा हूं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे Team India के इस खिलाड़ी को Sourav Ganguly ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
यह पहला टेस्ट नहीं है जो मैं थोड़ा असहज होने के बावजूद खेलूंगा। साथ ही मिचेल स्टार्क ने कहा कि, अगर मैं शत प्रतिशत फिट होने पर ही खेलता हूं तो मैं पांच से 10 टेस्ट ही खेल पाता भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह स्टार्क भी अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।
PSL 2023 में Shaheen Afridi ने की घातक गेंदबाजी, पहले तोड़ा बल्ला फिर मारा क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO
उन्होंने नेट पर कैमरन ग्रीन को एक घंटा गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।ऐसे में उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत होगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया की निगाहें हर हाल में वापसी पर हैं।