×

IND vs AUS सैम कोंस्टस ने बुमराह को छेड़ा तो तेज गेंदबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब, वीडियो में देखें तीखी नोक-झोंक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन काफी बवाल देखने को मिला।दरअसल ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज सैम  कोंस्टस जसप्रीत बुमराह से उलझते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाज ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। मुकाबले में जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोंस्टस बेवजह ही बुमराह की तरफ आने लगे।

IND vs AUS 5th Test Day 1 Highlights पहले दिन भारत 185 रनों पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
 

इसके बाद बुमराह भी सैम के पास गुस्से में चले गए। इस दौरान अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। दोनों के बीच यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब ओवर बुमराह डाल रहे थे और स्ट्राइक पर खड़े ख्वाजा एक्शन में आने के लिए समय ले रहे थे।इस बात पर बुमराह थोड़े परेशान दिखें।

IND VS AUS मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऋषभ पंत हुए चोटिल, हाथ पर छलक आया खून, देखें वीडियो
 

लेकिन दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैम कोंस्टस अचानक से इस मामले में कूद पड़े ।इसके बाद बुमराह गुस्से में सैम की ओर आए।दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हुए भी दिखें, जबकि कोंस्टस का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था।फिर भी वे बेवजह बीच में आए तो बुमराह भी बिफर पड़े।

टीम इंडिया में पड़ी फूट, रोहित के बाहर होने पर खड़ा हुआ सवाल, कप्तान बुमराह ने दिया चौंकाने वाला बयान
 

अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों के मामले को शांत किया।इसके बाद बुमराह ख्वाजा को गेंद डाली जो डॉट रही ।लेकिन अगली गेंद पर ख्वाजा आउट हो गए जो कि ओवर की और पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद भी थी। स्लिप में तैनात केएल राहुल ने ख्वाजा का कैच लिया। इसके बाद बुमराह जोर से कोंसटस पर चीखते चिल्लाते नजर आए। वहीं बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने भी कोंसटस  की तरफ रिएक्शन देते हुए विकेट का जश्न मनाया।सिडनी टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खेत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में खेलकर एक विकेट खोते हुए 9 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी थी।