×

IND vs AUS मेलबर्न में कंगारू बनेंगे टीम इंडिया के लिए खतरा, आंकड़े देखिए कैसा है यहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के तहत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। मेलबर्न में कंगारू टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और इस वजह से ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 116 मैच खेले हैं।उसने 67 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 32 में हार झेली है।

IND vs AUS मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

इसके अलावा 17 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम का मेलबर्न मैदान पर सर्वाच्च स्कोर 624 रन रहा है, सबसे कम स्कोर 83 रन रहा है। यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में खेला था,  जिसमें उसने पाकिस्तान को 79 रनों से धूल चटाई थी।

Boxing Day Test मैच के लिए टीम इंडिया में होगा सबसे बड़ा बदलाव, इस मैच विनर को कप्तान रोहित देंगे मौका 
 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अपने पिछले तीन टेस्ट मैच जीते हैं। इस मैदान पर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 11 टेस्ट मैचों में 1671 रन बनाए थे। मौजूदा कंगारू टीम का हिस्सा स्टीव स्मिथ ने यहां 11 टेस्ट मैचों में 1093 रन बनाए हैं।उस्मान ख्वाजा ने यहां 6 टेस्ट की 10 पारियों में 422 रन बनाए हैं।

Champions Trophy 2025 का शेड्यूल हुआ कन्फर्म! जानिए कब -कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 
 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने इस मैदान पर 14 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 83 विकेट लिए थे, नाथन लियोन ने 13 टेस्ट मैचों में 45 और पैट कमिंस ने 7 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं।गाबा में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।ऐसे में यह टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए टेस्ट मैच में जीत अहम है।