IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से KL Rahul का बाहर होना तय, सामने आई चौंकाने वाली वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला ही मैच नागपुर में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा, इसको लेकर चर्चा है ।
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के इस दिग्गज ने भारत के खिलाफ उगला जहर, दिया विवादित बयान
स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है और इसके पीछ चौंकाने वाली वजह सामने आई है। केएल राहुल की ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी होने वाली है । सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है जिससे जाहिर होता है कि केएल राहुल के पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनेगी। केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपन करते रहे है, लेकिन शुभमन गिल की फॉर्मं को देखते हुए राहुल की बतौर ओपनर टीम में जगह नहीं बनती है।
वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए खेल सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने यह साफ कर दिया है ।केएल राहुल इस भूमिका नहीं आएंगे।भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े अधिकारी ने कहा, पिछले एक साल में केएल राहुल को काफी सारी चोटें आई हैं ।
5 महीने बाद Team India में वापसी पर Ravindra Jadeja ने दिया इमोशनल बयान, जानिए क्या कहा