×

IND VS AUS : इंदौर टेस्ट के लिए भारत का Playing 11 घोषित, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला बुधवार 1 मार्च से भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा । वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच पर फैंस की नजरें हैं।सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ? क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे ?

 क्या‌‌ Shubman Gill को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में मिलेगा मौका, जानिए Sourav Ganguly का जवाब
 


ओपनिंग विभाग में होगा बदलाव 
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव ओपनिंग में विभाग में नजर आता है। दरअसल केएल राहुल पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं ।ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल खेल सकते हैं।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है।

IND VS AUS: ये धुरंधर भारत का नया टेस्ट उपकप्तान बनने का दावेदार, जिता देता है हारे हुए मैच
 


मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी
मध्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है।नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी।वहीं नंबर चार पर विराट कोहली खेलेंगे। श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है । वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत खेल सकते हैं।

 IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले कड़ी मेहनत में जुटी टीम इंडिया, हर खिलाड़ी ने पसीना बहाया , देखें VIDEO


अश्विन और जडेजा फिर बरपाएंगे कहर
तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन-जडेजा की जोड़ी खेलेगी। पहले दो टेस्ट मैचों के तहत ये दोनों कंगारू टीम के लिए काल बने थे। वहीं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय लगता है।

इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा
भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। दोनों ही इस सीरीज में टीम इंडिया को संतुलित करने का काम कर रहे हैं।