IND vs AUS Final: सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, जानिए कैसे शून्य पर पवेलियन लौटे ख्वाजा-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है।लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही ।
CSK के इस दिग्गज ने अचानक संन्यास लिया वापस, अब टेस्ट टीम में भी हो गई एंट्री
भारत को पहली बड़ी सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलवाई।उन्होने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई।मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर मेडन भी फेंका।मोहम्मद सिराज के विकेट लेने के बाद आईसीसी ने उनकी फोटो ट्वीट की । सिराज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मोहम्मद सिराज के ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर आउट हुए।
WTC Final ,IND vs AUS Live : कप्तान रोहित शर्मा ने लिया मुश्किल फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
उस्मान ख्वाजा 10 गेंदों का सामना करते हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया ।इसके साथ एक मेडन ओवर भी किया।उस्मान ख्वाजा के शून्य पर आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया ।टीम इंडिया के लिए यह विकेट काफी महत्वपूर्ण रहा है।
IND vs AUS Live Score, WTC 2023 Final Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बता दें कि उस्मान ख्वाजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं तो वह विरोधी टीम की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।ऐसे में भारतीय टीम पहले से ही उस्मान ख्वाजा से सावधान रह रही थी।मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए उपयोगी गेंदबाज हैं और एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर हो रही है।