×

IND vs AUS : टीम के लिए बोझ बने धाकड़ खिलाड़ी पर मंडराया संकट, टीम से बाहर करने की उठी मांग

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक तरीके से की है क्योंकि कंगारू टीम को पहले ही मैच में पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही थी।अब कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते संकट में हैं और उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बोझ बने थे।

Valentine’s Day पर दूसरी बार शादी करने जा रहे Hardik Pandya , एक बच्चे के हैं पिता 
 

यही वजह है कि अब उन्हें बाहर करने की मांग उठ रही है। सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले से पहले कंगारू दिग्गज मिशेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर डाली है। मिशेल जॉनसन ने चयनकर्ताओं से फैसला लेने और धाकड़ खिलाड़ी  डेविड वॉर्नर को बाहर करने की सलाह दी है।

Valentine's Day सेलिब्रेट करने निकले Virat Kohli और Anushka Sharma, सामने आईं खूबसूरत PHOTOS
 

दिग्गज ने कहा की ओपनिंग के लिए मैथ्यू रैनशॉ को ऊपर आना चाहिए और ट्रैवस हेड को मध्यम क्रम में टीम में जगह मिलनी चाहिए। बता दें  कि डेविड वॉर्नर वैसे तो एक धाकड़ खिलाड़ी है लेकिन भारत में उनका टेस्ट के तहत खराब प्रदर्शन ही रहा है।

Virat Kohli और Smriti Mandhana के बीच है ये खास संयोग, दोनों ही अब आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा 
 

डेविड वॉर्नर ने भारत में 9 टेस्ट मैच खेले हैं,  22.16 की औसत से 399 रन बनाए हैं। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 रन बना पाए थे। खबरों में तो यह भी जानकारी सामने आई है कि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले ट्रेविस हेड  की वापसी हो सकती है और वे डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।