×

IND vs AUS: करारी हार से आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma, मैच के बाद दिया ये बयान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम पर बुरी तरह भड़क गए हैं। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देकर अपनी भड़ास निकाली।कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं ।

IND vs AUS: टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, अब अगले मैच से होगा बाहर 

 

हमने उनके गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी ।उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये, खासकर नाथन लियोन को। साथ ही रोहित शर्मा ने आगे यह भी कहा कि, आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है , जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है।

IND vs AUS: बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर 12 साल में दूसरी बार किया करिश्मा

हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।हम थोड़े पीछे रह गए और हमने खुद को उस तरह से लागू नहीं किया जैसा हम चाहते थे।सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो भारत के लिए निर्णायक साबित होने वाला है।

 इंदौर टेस्ट में क्यों Team India को मिली शर्मनाक शिकस्त, जानिए कौन से रहे हार के 5 बड़े कारण
 

रोहित शर्मा  सेइस मैच को लेकर भी सवाल किया गया ।कप्तान रोहित ने यही कहा कि उन्होंने चौथे टेस्ट मैच को लेकर अभी तक कुछ सोचा नहीं है।बता  दें कि भारत ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है और इसलिए वह 2-1 से बढ़त लिए हुए है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।