×

IND VS AUS: इंदौर टेस्ट से आई बुरी ख़बर, Team India की हार हुई तय, कंगारू मनाएंगे जीत का जश्न 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। दो दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया पर हार का खतरता मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर ढेर हुई, वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम कंगारू टीम के सामने महज 76 रनों का लक्ष्य ही रख पाई।

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी 
 

भारत के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हार टालना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मामूली सा लक्ष्य है। अगर कंगारू बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं तो तीसरे दिन के पहले सत्र में ही जीत दर्ज कर सकते हैं ।हालांकि इंदौर की पिच पर बल्लेबाजी आसान होती नहीं दिख रही है।

Cheteshwar Pujara के लिए काल बना ये कंगारू गेंदबाज, अब तक सबसे ज्यादा बार किया आउट
 

स्पिनर यहां घातक प्रदर्शन कर रहे हैं ।दूसरी पारी के तहत ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने अकेले ही 8 विकेट लिए हैं। ऐसे में अश्विन और रविंद्र जडेजा तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपा सकते हैं। टीम इंडिया हारने से तभी बच सकती है कि जब अश्विन और जडेजा की जोड़ी कोई चमत्कारिक प्रदर्शन करे।

IND VS AUS 3rd Test: भारत की दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 76 का लक्ष्य
 

इस  मैच में भारत के पास जडेजा , अश्विन और अक्षर पटेल के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं। इंदौर टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल अब निर्णायक साबित होने वाला है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए तीसरा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है क्योंकि वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।फिलहाल भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है।