IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी ख़बर, टीम इंडिया को होगा फायदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर चुनौतियां का सामना कर रही है। सीरीज के पहले दो मैच गंवाने वाली कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका यह लगा कि कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए । उनकी जगह तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इंदौर में एक मार्च से होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।
दरअसल पैट कमिंस भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। बता दें कि पैट कमिंस सीरीज के दूसरे मैच के बाद निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए थे। उनकी मां बीमार हैं और ऐसे में पैट कमिंस परिवार के साथ ही रहना चाहते हैं।इसलिए ही वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वापसी नहीं कर पाए। पैट कमिंस अगर भारत के पूरे दौरे से बाहर होते हैं तो कंगारू टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा।
Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड कर देंगे ध्वस्त
बता दें कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है।वैसे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तो ऑस्ट्रेलिया का टूट ही गया है।
Kane Williamson ने शतक ठोककर मचाया तहलका, इतिहास रचकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
वहीं अब कंगारू टीम पर सूपड़ा साफ होने का खतरा भी मंडराने वाला है।माना जा रहा है कि पैट कमिंस की कमी ऑस्ट्रेलिया को जरूर खलेगी और इसका पूरा फायदा भारतीय टीम उठाएगी।ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिलाड़ियों को चोटों से भी जूझ रही है।डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से ही सीरीज से बाहर हुए हैं।