×

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया भी करेगी बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट मैच में ऐसा होगा प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर यह रही कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस की वापसी नहीं हो पाई । वह निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।

Happy Holi 2023: सचिन तेंदुलकर समेत ये स्टार क्रिकेटर्स होली के रंग में रंगे, देखें PHOTOS
 

अब उनकी गैरमौजूदगी में एक बार फिर स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट मैच में  मात दी थी। एक बार फिर स्टीव स्मिथ की कप्तानी से भारतीय टीम खौफ खाने वाली है ।ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सीरीज ड्रॉ कराने पर रहने वाली हैं, वह चौथे टेस्ट मैच के तहत बदलाव के साथ भी उतर  सकती है।

ENG के खिलाफ Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, हासिल की खास उपलब्धि
 

कंगारू टीम आखिरी टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन तीसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। मैथ्यू कुहनेमैन की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका मिल सकता है।

WPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली थी।ऐसे में माना जा रहा था कि वह सीरीज गंवा देगी , लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ दमदार वापसी की।चौथे टेस्ट मैच के तहत भी वह भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है ।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही चौथे टेस्ट मैच  के तहत करो या मरो की स्थिति है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड