×

IND vs AUS 4th Test Pitch: अहमदाबाद में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, पिच को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बड़ा सवाल यह है कि आखिरी मैच में कैसी पिच मिलेगी। सीरीज के पहले तीन मैच में स्पिन को फायदा पहुंचने वाली पिच मिली थी। इंदौर में हुए टेस्ट मैच की पिच तो विवादों  में तक रही।

MI vs RCB Highlights WPL 2023: मुंबई इंडियंस की 9 विकेट से धमाकेदार जीत, आरसीबी ने लगातार दूसरा मैच गंवाया
 

यही वजह है कि सबकी निगाहें इस बात पर है कि चौथे टेस्ट मैच के तहत भारत को कैसी पिच मिलेगी। ख़बरों की माने तो गुजरात एसोसिएशन ने कहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट की ओर से पिच बनाने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है । नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सामान्य पिच तैयार हो रही है ।

   चौथे टेस्ट में Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, स्थापित करेंगे यह बड़ा कीर्तिमान

यहां की पिच उसी तरह की होगी जैसे रणजी मैचों  में थी । मोटेरा स्टेडियम का नाम 2021 में नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में किया गया है। अभी तक इस मैदान पर 14 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में 8 मुकाबलों का ही नतीजा निकल सका।इन मैचों में से तीन में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

MS Dhoni के बाद Ravindra Jadeja ने भी रखा Film जगत में कदम , शेयर किया अपनी पहली फिल्म का पोस्टर 
 

माना जा रहा है कि भारतीय टीम इस मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकती है।अहमदाबाद में अगर भारत जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप फाइन में ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका सामना होगा । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के  पहले संस्करण में भी भारत फाइनल में पहुंची थी।अब टीम इंडिया के पास लगातार दूसरी बार  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना का मौका रहने वाला है।