×

IND vs AUS, 4th Test:मोहम्मद शमी ने घातक गेंद कर उखाड़ फेंके स्टंप, कंगारू बल्लेबाज के उड़े होश, देखें VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का शुरुआती समय में दबदबा देखने को मिला, लेकिन इसके बाद अश्विन और मोहम्मद शमी ने विकेट लेकर भारत को राहत दी ।  मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया ।

WPL 2023: आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

मुकाबले में 23 वां ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने ऐसी गेंद फेंकी की बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशाने को कुछ समझ ही नहीं आया और वह बोल्ड हो गए।मोहम्मद शमी ने 23 वें ओवर की दूसरी गेंद तेज फेंकी, जो लाबुशाने के बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी ।मार्नस लाबुशाने 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इससे पहले अश्विन ने अपनी फिरकी में ट्रेविस हेड को फंसाया । ट्रेविस हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

Babar Azam पर भारी पड़ी jason roy की पारी, पाकिस्तान सुपर लीग में रच गया नया इतिहास

उन्होंने 44 गेंदों में 32 रन बनाए।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत का अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं कि ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए 61 रन जोड़ लिए थे।बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

IND vs AUS : पीएम Narendra Modi ने विराट-रोहित के साथ खड़े होकर गाया राष्ट्रगान, मैदान पर दिखा अद्भुत नजारा -VIDEO

माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन बड़ा स्कोर करना चाहेगी। दूसरी ओर भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने पर रहेंगी। बता दें कि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

null