×

IND vs AUS मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 14 मैच खेले हैं, इन मैचों में से जहां 4 में जीत मिली है, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा।

Boxing Day Test मैच के लिए टीम इंडिया में होगा सबसे बड़ा बदलाव, इस मैच विनर को कप्तान रोहित देंगे मौका 
 

वहीं दो टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन रहा है। टीम इंडिया ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से धूल चटाई थी।

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में PAK ने किया ऐतिहासिक कारनामा, दक्षिण अफ्रीका में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

साल 2018 में भी यहां हुए टेस्ट मैच में भारत को 137 रनों से जीत मिली थी। मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 5 टेस्ट मैचों में यहां सबसे ज्यादा 449 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 6 पारियों में 369 और विराट कोहली ने 6 पारियों में 316 रन बनाए हैं।

Champions Trophy 2025 का शेड्यूल हुआ कन्फर्म! जानिए कब -कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 
 

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीन पारियों में 101 रन बनाए हैं।गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट में 15 विकेट और कपिल देव ने भी 3 टेस्ट में 15 विकेट लिए  हैं। वहीं घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 टेस्ट में 8 विकेट चटकाए हैं।मौजूदा भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों  में जसप्रीत बुमराह अहम साबित हो सकते हैं।टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज में जीत की पटरी पर लौटने की रहने वाली है।