IND VS AUS 4th Test Live: लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 347/4, उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन क्रीज पर
क्रिकेट न्यूजड़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में शुक्रवार को दूसरा दिन है, जहां लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 374 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 354 गेंदों में 150 रन और कैमरून ग्रीन 135 गेंदों में 95 रन बनाकर खेल रहे थे।
आपको बता दें कि मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रन बनाए थे। टीम के लिए उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने दूसरे दिन भी शानदार खेल को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को तेजी से बढ़ाया है। ऑस्ट्रेलिया अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट निकलने में सफल नहीं दिख रहे हैं।
Prithvi Shaw की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तहलका, देखकर फैंस भी हुए हैरान
इससे कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ने स्वाभविक है। ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है और ऐसे में कंगारू टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी कर सकती है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे ।
बड़ी ख़बर: IND VS AUS सीरीज के बीच इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन
सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक साबित होगा। टीम इंडिया चौथा टेस्ट सीरीज अपने नाम करती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच सकती है।ऑस्ट्रेलिया ने अब तक ट्रेविस हेड (32), कप्तान स्टीव स्मिथ (38), पीटर हैंड्स कॉम्ब (17) और मार्नस लाबुशाने (3) के रूप में विकेट गंवाए हैं। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिल सका।